Professor Incharge
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नवीन संघटक महाविद्यालय में आपका स्वागत है। उत्तर प्रदेश सरकार और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के समन्वित प्रयासों से यह महाविद्यालय इस सत्र 2022-23 से प्रारंभ हो रहा है। हम इस परिसर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण परिसर के रूप में विकसित करने के लिए कृत संकल्प हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के राष्ट्रीय राजधानी परिसर के रूप में हम इस महाविद्यालय में प्रारंभिक तौर पर स्नातक कक्षाएं प्रारंभ कर रहे हैं ।आगामी वर्षों में स्नातक कक्षाओं के साथ-साथ-साथ और उच्च तकनीकी, व्यवसाय और रोजगार से जुड़े हुए पाठ्यक्रमों को परिसर में प्रारंभ किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय जेवर, गौतम बुद्ध नगर के लिए जो निर्देश चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को दिए, उस क्रम में विश्वविद्यालय ने तत्परता से आगे बढ़कर शिक्षण जगत के इस नवीन प्रयोग आगे बढ़ाने का कार्य किया है। हम इस अभिनव प्रयोग को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नीतियों के अनुरूप बहुभाषी भारतीय समाज की अपेक्षाओं और उन्नत भारत के सपनों को ध्यान में रखते हुए युवाओं को रोजगार संपन्न कराने के लिए प्रेरित करेंगे। संभावना है कि इस वर्ष से ही यह महाविद्यालय अपनी उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा और आगामी वर्षों में इसकी निरंतर उपलब्धियां हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।
सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों और ऐसे क्षेत्रों तक ले जाने जा रहा है जहाँ उच्च शिक्षा केंद्रों की न केवल आवश्यकता है, अपितु उसके माध्यम से समाज में जागृति, रोजगार और उन्नत भारत के सपने की को साकार करने की संभावना है। मैं इस परिसर में इस संभावना को स्थापित करने के विश्वविद्यालय के उद्देश्य को कर्तव्य रूप में परिणत होते देखना चाहता हूँ। इसके लिए स्थानीय जनता, अभिभावकों विद्यार्थियों और मार्गदर्शकों का भी हमें सहयोग मिलेगा, ऐसी अपेक्षा है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का यह परिसर अपने आप में उच्च शिक्षा में श्रेष्ठ सोपान तय करेगा ऐसी मेरी अभिलाषा और आकांक्षा है। आप सबसे पुनः नए परिसर से जुड़ने तथा सहयोग करने का अनुरोध है।
उच्च शिक्षा में इस प्रकार के अभिनव प्रयोग के लिए मैं प्रदेश की राज्यपाल और हमारे विश्वविद्यालय की माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय तथा विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने इस परिसर के प्रभारी आचार्य रूप में कार्य प्रारंभ करने का मुझे अवसर दिया।
इस शैक्षणिक संस्थान को जेवर के रबूपुरा में स्थापित करने के लिए जमीन और अन्य व्यवस्था में निरंतर संलग्न स्थानीय विधायक माननीय धीरेंद्र सिंह को बधाई देता हूँ कि वह क्षेत्र के विकास में उच्च शिक्षा के महत्व को स्थापित करने में लगे हुए हैं। आशा है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इस परिसर में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अपने नए कीर्तिमान स्थापित करेगा ।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., बैचलर इन सिनेमैटोग्राफी तथा बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग में प्रवेशित विद्यार्थियों का परिसर के प्रथम सत्र में पुनः अभिनंदन है।
हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रो.नवीन चन्द्र लोहनी