योग दिवस शिविर कार्यक्रम संपन्न हुआ |
आज 19 जून 2023 को महाविद्यालय में प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी की उपस्थिति एवं प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार अग्रवाल के सान्निध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। योग दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 9 जून 2023 से प्रतिदिन योगाभ्यास किया जा रहा है। महाविद्यालय में 13 दिवसीय योग शिविर रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ रविंद्र भाटी के निर्देशन एवं डॉ अल्पना पोसवाल के संयोजन में चल रहा है। अभ्यास में प्रतिदिन प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी प्रतिभागिता कर रहे हैं।